उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास की राह देख रहे इस गांव के लोग, मिला तो सिर्फ आश्वासन - उत्तर प्रेदश समाचार

आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत इटोरा में नई आबादी के लोग कई वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं. इस गांव में नाली और पक्के रास्ते आज तक नहीं बनाए गए हैं. यहां पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

इटोरा गांव
इटोरा गांव

By

Published : Dec 3, 2020, 9:02 PM IST

आगरा: जिले में ब्लॉक बरौली अहीर के आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत इटोरा में नई आबादी के लोग कई वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं. लेकिन उनके यहां आज तक कोई विकास नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन उसे कभा पूरा नहीं किया जाता है. चुनाव के बाद नेता नजर तक नहीं आते हैं.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इटोरा गांव

पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इटोरा के नई आबादी में पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से लगभग एक दर्जन परिवार रह रहे हैं. वहां आज तक विकास नहीं हुआ. राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि चुनाव के समय पर तो बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं, लेकिन आज तक उनके यहां किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ. मुख्य रास्ते पर बरसात के समय काफी पानी भर जाता है. कीचड़ और दलदल के बीच से ही स्थानीय लोगों को गुजरना पड़ता है. वहीं आज तक नाली और पक्के रास्ते नहीं बनाए गए हैं. हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. स्थानीय निवासी अंगद सिंह ने बताया है कि सरकार की अनेक महत्वाकांक्षी योजना चल रही है. इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं में कुछ नहीं मिला. पक्के रास्ते और नाली तो आज तक नहीं बनी. वहीं पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
स्थानीय निवासियों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते हमारे यहां किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है. अब हमें आने वाले चुनाव में ही विकास कार्य कराए जाने की उम्मीद दिख रही है. वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती देवी एवं जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार जाटव ने बताया कि हमने अपनी ग्राम पंचायत में काफी विकास कार्य कराया है, जो कार्य रह गए हो उनका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details