आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव हरजूपुरा से बीते 23 जनवरी को एक मासूम गायब हो गया था. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका था. बच्चे के नहीं मिलने पर सभी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. अधिकारियों और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह के समझाने पर 4 घंटे बाद ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू किया.
23 जनवरी को इरादत नगर क्षेत्र (Iradt Nagar area) के गांव हरजूपुरा (Village Harjupura) से मासूम गायब हो गया था. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. मासूम के नहीं मिलने से परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं. ग्रामीणों ने चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के प्रचार का भी बहिष्कार कर दिया था, लेकिन बच्चे की बरामदगी का आश्वाशन मिलने पर 4 घंटे बाद ग्रामीण मान गए. गुरुवार को जब मतदान केंद्र पर कोई भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा तो मतदान कर्मियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने हरजुपुरा की ओर दौड़ लगा दी. गांव में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया तो सभी ने एक राय होकर कह दिया कि पहले पीढ़ित पिता मतदान करेगा, तब ही वे लोग मतदान करेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पीढ़ित पिता गब्बर सिंह से बात की और उसे समझाया. जिस पर ग्यारह बजे के बाद गब्बर सिंह ने बूथ पर जाकर पहला वोट किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने भी मतदान करना शुरू कर किया. ग्रामीणों के मतदान करने पर ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली.