उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएलओ ने प्रधान से मिलकर बनाई फर्जी वोटर लिस्ट, जांच का आदेश - वोटर लिस्ट में रिश्तेदारों का नाम

आगरा के ब्लॉक पिनाहट में बीएलओ पर प्रधान के साथ मिलकर फर्जी वोट लिस्ट बनाने और सूची में रिश्तेदारों के नाम दर्ज कराने को लेकर पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम से शिकायत की है. वहीं उन्होंने एडीओ पंचायत को जांच के आदेश दे दिए हैं.

बीएलओ ने प्रधान से मिलकर बनाई फर्जी वोटर लिस्ट.
बीएलओ ने प्रधान से मिलकर बनाई फर्जी वोटर लिस्ट.

By

Published : Jan 9, 2021, 6:16 PM IST

आगरा :जिले में ग्रामीणों ने बीएलओ पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से मिलकर बीएलओ ने कई मदताओं के नाम काट दिए और रिश्तेदारों का नाम इसमें जोड़ दिया है. वहीं उपजिलाधिकारी बाह ने गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं.

दरअसल ब्लॉक पिनाहट की ग्राम पंचायत सेरव के प्रधान के रिश्तेदारों के नाम मतदाता सूची में होने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. पूर्व प्रधान जिमीपाल निवासी धन्नापुरा ने गुरुवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी बाह से लिखित शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ दीपक और प्रधान सुनील ने मिलकर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में बड़ी धांधली की है. ग्राम प्रधान ने अपने रिश्तेदार समेत करीब 31 फर्जी लोगों के नाम दर्ज कराए हैं. पूर्व प्रधान ने शिकायत कर कहा कि फर्जी लोगों का नाम जोड़ दिया गया, जबकि 54 सही लोगों का नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया.

वहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला दिनभर छाया रहा. पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि सूची में राजस्थान के धौलपुर और फिरोजाबाद रिश्तेदारों के नाम भी सूची में हैं. वहीं बीएलओ दीपक ने बताया कि सूची में रिश्तेदारों के नाम पहले से जुडे हुए हैं. वहीं उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एडीओ पंचायत को जांच के आदेश दिए हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details