आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा विद्युत सबस्टेशन पर विद्युत सप्लाई चालू नहीं चालू होने पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान ग्रामीणों को विद्युत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. विद्युतकर्मियों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा स्थित विद्युत सबस्टेशन पर शनिवार की देर शाम को करीब 10-15 लोग लोग घुस आये. इन लोगों ने अरनोटा विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ अरविंद कुमार से विद्युत सप्लाई चालू करने की बात कही. जिस पर अरविंद ने रोस्टिंग का हवाला देते हुए विद्युत सप्लाई 15 मिनट बाद चालू करने को कहा. आरोप है कि इसी बात को ग्रामीण भड़क गए और विद्युत सबस्टेशन में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करने लगे. कार्यालय में लैपटॉप, कुर्सी, मेज मशीन आदि तोड़ दी. इसके साथ ही सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिये. विद्युत कर्मियों के विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों हमला बोलते हुए कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट तोड़फोड़ उत्पात मचाने के बाद मौके से सभी लोग भाग गए.
बिजली गुल होने पर ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा - agra news
यूपी के आगरा में बिजली गुल होने पर ग्रामीणों ने अरनोटा विद्युत सबस्टेशन में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और विद्युतकर्मियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
विद्युतकर्मियों को पीटा.
इसे भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौत
विद्युत कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना तत्काल विद्युत विभाग के उच्चाअधिकारियों को दी गई. सूचना पर अरनोटा जेई हेमराज व टीजीटू अविनाश कुमार विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने देर रात सुनील कुमार निवासी बसई अरेला सहित अन्य के खिलाफ थाना बसई अरेला में तहरीर दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.