आगराःजिले के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजपुरा में बिजली बिल बकाया की वसूली एवं कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर शनिवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दबंग ग्रामीणों ने लाठी-डंडा और लात-घूसे से पिटाई करते हुए एक विद्युत कर्मी का मोबाइल तोड़ने के साथ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. पिटाई से विद्युत कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, विद्युत कर्मियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, भाग कर बचाई जान
यूपी के आगरा में बिजली बिल बकायेदारों से वसूली एवं कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर दबंग ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों का बनूंगी सहारा
इसके बाद विद्युत कर्मियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. और घायल विद्युत कर्मी को तत्काल गाड़ी में बैठा कर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने घायल विद्युत संविदा कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया. विद्युत विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत उपखंड अधिकारी बाह विशाल भारद्वाज, एवं अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र भदरौली होशराम सिंह ने क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार से मिले और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है.
TAGGED:
Agra News