उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बरहन में विद्युत कर्मियों की लापरवाही पर बिफरे ग्रामीण - agra news

उत्तर प्रदेश के आगरा में विद्युत विभाग की लापरवाही से दर्जनों ग्रामीणों की जान पर बन आई. ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की. बमुश्किल पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग.

By

Published : Aug 7, 2020, 12:29 PM IST

आगरा: ताज नगरी के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गनेशपुर में विद्युत लाइन की मरम्मत कर रहे संविदाकर्मी सहित पांच लोग अचानक विद्युत लाइन की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए. जबकि विद्युत कर्मचारी पप्पू त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में ग्रामीणों ने आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.


विद्युत कर्मचारी व ग्रामीणों के घायल होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्युत केंद्र बरहन पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा देख विद्युत कर्मचारी भाग खड़े हुए. वहीं विद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारी मुकुट सिंह के साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की. जिसके बाद जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने विद्युत कर्मचारी को पुलिस स्टेशन पहुंचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन पप्पू त्यागी ने विद्युत केंद्र से विद्युत लाइन की मरम्मत करने के लिए शटडाउन लिया था. मरम्मत करते समय अचानक लाइन में करंट आ गया. जिससे लाइनमैन सहित पांच ग्रामीण झुलस गए.

ग्रामीणों ने रोका पुलिस का रास्ता

लाइनमैन सहित ग्रामीणों के झुलसने की सूचना पर सैकड़ों गुस्साए ग्रामीण विद्युत सब केंद्र पहुंच गए थे. ग्रामीण विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर उतारू थे. वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ग्रामीणों को मारपीट करने से मना कर रही थी और लिखित शिकायत देने की बात कही. जब पुलिस विद्युत कर्मचारी को ले जाने लगी, तो ग्रामीण विद्युत कर्मी के साथ मारपीट पर आमादा हो गए. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन अशोक कुमार का कहना है कि विद्युत कर्मी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हिरासत में लिया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार लाइन मैन पप्पू ने कोई भी लिखित में शटडाउन नहीं लिया था. मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details