उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनाथ बेटियों की आएगी बारात, गांव वाले पीले करेंगे हाथ - सड़क दुर्घटना

एक सड़क हादसे में पिता का साया बच्चों के सिर से उठ गया. पति की मौत का बीमार पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसने भी दुनियां छोड़ दी. अनहोनी से पहले दंपती ने बेटियों का रिश्ता तय कर दिया था. 25 नवंबर को दोनों बेटियों की बारात आनी है. मगर, हाथ पीले करने से पहले दंपती दुनियां से चले गए. ऐसे में अनाथ बेटियों की शादी के लिए गांव वाले आगे आए हैं. अब ग्रामीणों ने इन बेटियों की शादी का बीड़ा उठाया है.

etvbharat
अनाथ बेटियों की आएगी बारात

By

Published : Nov 24, 2020, 2:20 PM IST

आगरा:यूपी के आगरा में दो बेटियां माता पिता का देहांत होने के बाद अनाथ हो गई. दरअसल, पिता की सड़क हादसे में मौत हुई तो वहीं मां, लंबी बीमारी के चलते दुनिया छोड़ गई. जबकि दोनों बेटियों की 25 नवंबर दिन बुधवार को बरात आनी है. ऐसे में ग्रामीणों ने बेटियों की हाथ पीले करने का बीड़ा उठाया है.

अनाथ बेटियों की आएगी बारात, गांव वाले करेंगे हाथ पीले
क्या है पूरा मामला


जिले की एत्मादपुर विधानसभा के गांव सराय जयराम में 21 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में बृजेश कुमार मौत हो गई थी, जिनका परिवार के लोगों ने त्रियोदशी संस्कार 12 नवंबर को कर दिया था. बृजेश की मौत से उनकी पत्नी भी आहत हो गई. बताया गया है उनको भी टीबी की बीमारी थी. पति की मौत के बाद उमा की तबीयत भी लगातार खराब होती चली गई और मंगलवार को उनकी भी मौत हो गई.


20 दिन पूर्व हुई थी बृजेश की मौत


बृजेश दोनों बेटियों की शादी की तैयारी धूमधाम से कर रहे थे. बृजेश शादी के निमंत्रण कार्ड बांट कर वापस घर आ रहे थे तभी वह बरहन आंवलखेड़ा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका आगरा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.


पति वियोग में बिगड़ी पत्नी की हालत


दोनों बेटियों की शादी की धूम-धाम से तैयारियों के बीच पति की अचानक मौत से उमा पूरी तरह टूट गई. हालांकि उनको पहले से टीबी की बीमारी थी, जिसका उपचार आगरा के निजी अस्पताल से चल रहा था. मगर आहत उमा का भी मंगलवार शाम को निधन हो गया.


ग्रामीण करेंगे बेटियों के हाथ पीले


चंद दिन पहले पिता और मां की मौत से नेहा और पूजा अनाथ हो गई. वीडियो की डोली उठाने का बीणा ग्रामीणों ने उठाया है. आपको बता दें ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह ने बताया कि वह बेटियों की शादी में माता-पिता की किसी प्रकार से कमी महसूस नहीं होने देंगे. सभी ग्रामीण सहयोग से बेटियों के हाथ पीले कर विदाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details