आगरा: जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात ग्रामीण और बदमाशों की भिड़ंत हो गई. बदमाशों की आहट से गांव जगार हो गई और ग्रामीणों ने गांव में धावा बोलने आए बदमाशों की घेराबंदी कर ली. ग्रामीणों की गिरफ्त में आने से बचने के लिए बदमाश बाजार के खेत में घुस गए और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और बदमाश भाग गए. बदमाशों की फायरिंग में छह से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात करीब दस बजे बदमाश पहुंच गए. गांव के नत्थीलाल की पुत्रवधू जब छत पर गई तो बदमाशों की आहट देखकर शोर मचा दिया. इससे गांव में लोग जाग गए. ग्रामीण एकजुट हुए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. ग्रामीणों की घेराबंदी से बदमाश गांव के पास स्थित खेतों में घुस गए. खेतों में बाजरा की फसल खड़ी होने से बदमाश वहां छिप गए. जब ग्रामीण भी उनकी तलाश में बाजरा की फसल वाले खेतों में घुसने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.