आगरा:सरकार भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मगर ग्राम प्रधान एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार कर धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही कार्य योजनाओं को ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार द्वारा कागजों में गांव में सड़क निर्माण दिखा दिया गया. इसके लिए धनराशि भी निकाली गई, लेकिन गांव में कोई सड़क नहीं बनी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई.
दरअसल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना की शुरुआत पिछली यूपीए सरकार के दौरान ग्राम पंचायतों के विकास के लिए की गई थी. किंतु कुछ अधिकारी व ग्राम पंचायतों के प्रधान विकास न करते हुए मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों को कागजों में दौडाते रहते हैं और मनरेगा की निधि के धन का दुरुपयोग ग्राम प्रधान व विकास खंड के कर्मचारियों द्वारा होता रहता है. ऐसा ही एक मामला जनपद आगरा के विकासखंड बाह के ग्राम पंचायत रामपुर चंद्रसेनी का है. जहां मनरेगा के अंतर्गत एक चक मार्ग को अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया गया था.