आगरा : विजिलेंस टीम ने आगरा में बड़ी कार्रवाई करके बुधवार रात खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ब्रजराज सिंह चौरसिया को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. विजिलेंस टीम को एक शिक्षक ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. बीईओ ने जीपीएफ से ऋण लेने की संस्तुति करने के एवज में आठ हजार की रिश्वत मांगी थी.
आगरा विजिलेंस के हत्थे चढे ब्रजराज सिंह चैरसिया शमसाबाद ब्लॉक में कार्यरत बीईओ हैं. विजिलेंस के मुताबिक, ब्लाॅक शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय लहर पट्टी में कार्यरत प्रधानाध्यापक भैरोंनाथ सिंह ने अपने जीपीएफ से पांच लाख का ऋण लेने को जुलाई-2021 में आवेदन किया था. मगर, रिश्वत न देने के कारण बीइओ कार्यालय से उसकी पत्रावली गायब कर दी. इस पर शिक्षक भैंरोनाथ सिंह ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पुनः आवेदन ऋण लेने के लिए किया.
इस पर बीईओ ब्रजराज सिंह ने आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांगी. जिसकी शिकायत भैरोंनाथ सिंह ने विजिलेंस कार्यालय में की. विजिलेंस टीम ने शिक्षक भैरोंनाथ सिंह की शिकायत पर सत्यापन किया और इसके बाद उन्हें रिश्वत की रकम पर पाउडर लगाकर भेज दिया. बीईओ ब्रजराज सिंह ने रिश्वत की करम लेकर पीड़ित शिक्षक को अस्थायी आवास होटल रॉयल पर बुलाया. जहां पर शिक्षक भैरोंनाथ सिंह ने जैसे ही बीईओ को रिश्वत की रकम दी. वैसे ही विजिलेंस टीम ने रिश्वत की रकम के साथ बीईओ ब्रजराज सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया.
प्रभारी बीएसए भी रहा है आरोपी बीईओ
बता दें कि, बीईओ ब्रजराज सिंह पर करीब एक माह तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज रहा था. बीएसए के स्थानांतरण पर ब्रजराज सिंह को प्रभारी बीएसए का चार्ज दिया गया था. जब नए बीएसए सतीश कुमार ने जॉइन किया तब उन्हें हटाया गया. एक माह में प्रभारी बीएसए ब्रजराज सिंह के विरुद्ध बीएसए कार्यालय में महिला शिक्षिकाओं से मैटरनिटी लीव और सीसीएल स्वीकृति के नाम पर वसूली का आरोप लगा था. जिसकी चर्चा शिक्षा महकमे में खूब हुई थी.