उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों को लुभा रहा पिनाहट घाट चंबल क्षेत्र का नजारा - beauty of pinhat ghat chambal region

चंबल नदी पिनाहट घाट पर इन दिनों सर्दी के मौसम में दूरदराज से पर्यटक पहुंच रहे हैं. चंबल नदी क्षेत्र का नजारा पर्यटकों को खूब भा रहा है. क्षेत्र के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए शहर भर से लोग पहुंच रहे हैं. चंबल नदी में संरक्षित घड़ियाल और मगरमच्छ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां विश्व विलुप्त प्रजाति जलीय जीव को देखने के लिए पर्यटक लालायित रहते हैं.

आगरा में विकसित हो रहा पर्यटन क्षेत्र
चंबल नदी के किनारे पर्यटन स्थल

By

Published : Dec 5, 2020, 7:23 AM IST

आगराःउत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना पिनाहट से सटी चंबल नदी क्षेत्र का खूबसूरत नजारा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. जलीय जीव-जंतुओं के साथ प्राकृतिक आबोहवा के मजे लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. चंबल नदी का नजारा निहारने के लिए पिनाहट के ब्लाक प्रमुख भी पहुंचे. उन्होंने चंबल नदी क्षेत्र को पर्यटक स्थल बनाने की मांग उठाई है.

दरअसल, पिनाहट के ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान शुक्रवार को चंबल नदी का नजारा देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि चंबल नदी आगरा का नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनाया जा सकता है. चंबल नदी पर विलुप्त जाति के जीव-जंतु, घड़ियाल, मगरमच्छ जलचर, पक्षी जैसे आपको कहीं देखने को नहीं मिलेंगे. सुबह एलीकल्चर डॉल्फिन और कई देशों से चंबल नदी पर पक्षी आते हैं. सरकार ने काफी इंतजाम किए हैं. वर्ल्ड लाइफ की टीम डिप्टी रेंजर टीम के साथ भी मौजूद रहे. वर्ल्ड लाइफ की टीम दिन- रात टीम काम कर रही है. पर्यटक स्थल बनाने के लिए लगातार प्रयास की जा रहे हैं, हजारों की संख्या में यहां भ्रमण करने आते है चंबल की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटक कई देशों से आते हैं.

चंबल नदी के किनारे पर्यटन स्थल पहुंच रहे पर्यटक

प्रमुख ने बताया कि चंबल नदी के लिए नाव भी दी गई है. उन्होंने चंबल नदी पर पर्यटक स्थल बनाने की बात लखनऊ तक पहुंचाने की बात कही. प्रमुख ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में यह सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनाया जाएगा. पर्यटकों ने प्रमुख से घाट पर साफ-सफाई की मांग की. चंबल नदी के आसपास गंदगी को देखकर प्रमुख ने नाराजगी जताई और सफाई कर्मचारियों की फटकार लगाई. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष किशोरी गुप्ता से चंबल नदी पर साफ-सफाई को जरूरी बताते हुए इसे तुरंत अमल में ले आने की मांग की.

दूर-दराज से पहुंच रहे पर्यटक

चंबल नदी पिनाहट घाट पर इन दिनों सर्दी के मौसम में दूरदराज से पर्यटक पहुंच रहे हैं. चंबल नदी क्षेत्र का नजारा पर्यटकों को खूब भा रहा है. क्षेत्र के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए शहर भर से लोग पहुंच रहे हैं. चंबल नदी में संरक्षित घड़ियाल और मगरमच्छ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां विश्व विलुप्त प्रजाति जलीय जीव को देखने के लिए पर्यटक लालायित रहते हैं.

पर्यटक स्थल हो घोषित

पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी का नजारा खूबसूरत है ऊंची नीची पहाड़ियां सहित जलीय जीव लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं तो वहीं इस क्षेत्र में पर्यटक हजारों की संख्या में आते रहते हैं, ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान का कहना है कि अगर क्षेत्र पर्यटक स्थल घोषित हो जाए तो यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा, और क्षेत्र को ख्याति भी जिसके लिए वह जल्द सरकार को अवगत करा कर मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details