आगरा: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भले ही प्रदेश सरकार बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके परे है. आगरा में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. हालात यह है कि परिजन डॉक्टरों से गिड़गिड़ाकर ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं. आगरा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा अपनी मां की जिंदगी बचाने के लिए पुलिसवालों के सामने गिड़गिड़ा रहा है.
एसपी ने वीडियो को गलत ठहराया. यह है पूरा मामला
वायरल वीडियो शहीद नगर स्थित उपाध्याय अस्पताल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बेटा अपनी मां की जिंदगी बचाने के लिए पुलिसकर्मियों से ऑक्सीजन देने की गुहार लगा रहा है. वह पुलिसकर्मियों के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ा रहा है. वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि 'साहब! मुझे सिलेंडर दे दो, मुझे मेरी मां की जिंदगी बचानी है', लेकिन दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने उससे सिलेंडर छीन लिया.
इसे भी पढ़ें :आगरा में ऑक्सीजन का आपात, डीएम पर खड़े हो रहे सवाल
एसपी सिटी ने आरोपों का किया खंडन
वायरल वीडियो के बारे में अस्पताल संचालक राजीव उपाध्याय ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को आगरा में ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी. मंगलवार को ही पुलिसकर्मी रघु अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आए थे. वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी सिलेंडर लेकर बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वो खाली सिलेंडर हैं. एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने भी इस वायरल वीडियो का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. इस तरह से पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.
एडीजी ने जांच के आदेश दिए
एडीजी राजीव कृष्ण ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी ने कहा कि यदि जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.