उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: क्वारेंटाइन सेंटर की हकीकत का वीडियो वायरल, बीडीओ निलंबित

आगरा में क्वारेंटाइन सेंटर हिंदुस्तान कॉलेज की अव्यवस्था और बदइंतजामी का वीडियो वायरल हुआ था. नोडल अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
क्वॉरंटीन सेंटर में अव्यवस्था मिलने पर बीडीओ को किया गया निलंबित

By

Published : Apr 28, 2020, 1:18 PM IST

आगरा:आगरा-दिल्ली हाईवे पर क्वारेंटाइन सेंटर हिंदुस्तान कॉलेज की अव्यवस्था और बदइंतजामी की पोल खोलता वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. डीएम और एसएसपी ने सेंटर का निरीक्षण किया. सोमवार को सीएम योगी के भेजे नोडल अधिकारी आलोक कुमार और एडीजी अजय आनंद ने क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर यहां की व्यवस्था संभाल रहे खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

क्वारेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर क्वारेंटाइन सेंटर हिंदुस्तान कॉलेज की बदइंतजामी का वीडियो रविवार को वायरल हुआ. इस वीडियो में जिला प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दे रही थी. सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां पर रखे गए लोगों के साथ गुनहगारों जैसा व्यवहार किया जा रहा था. सेंटर के गेट पर पानी की बोतल रख दी गई. सेंटर में पानी की व्यवस्था भी नहीं थी.

अव्यवस्था को लेकर बीडीओ को किया गया निलंबित
वीडियो वायरल होने पर डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार खुद क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे. निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार की. रविवार को डीएम ने नोडल अधिकारी आलोक कुमार की समीक्षा बैठक में अपनी रिपोर्ट पेश की. इसके बाद तत्काल प्रभाव से क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और व्यवस्थाओं को सुधारा गया है.

अव्यवस्था में करें सुधार नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा
नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. उसमें खंड विकास अधिकारी मनीष की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सभी क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि व्यवस्थाएं बिगड़ने नहीं दें. जहां कमियां हैं वहां जल्द सुधार कर लें. अन्यथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details