उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सिपाही ने रेलवे कर्मचारी की पत्नी और भाई को पीटा, वीडियो वायरल - आगरा वायरल वीडियो

ताजनगरी आगरा में एक सिपाही की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही पड़ोसी महिला और उसके भाई के साथ डंडे से मारपीट कर रहा है. सिपाही की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. खाकी की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
आगरा में सिपाही ने रेलवे कर्मचारी की पत्नी और भाई को पीटा.

By

Published : Feb 8, 2020, 5:59 AM IST

आगरा:ताजगंज थाना क्षेत्र के कोलक्खा में स्थित रामरघु रेजीडेंसी का एक वीडियो शुक्रवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही हाथ में डंडा लिए हुए अपनी पत्नी के साथ पड़ोसी रेलवे कर्मचारी की पत्नी से विवाद कर रहा है. इतना ही नहीं, पड़ोसी महिला के साथ डंडे से मारपीट भी करता है. सिपाही सदर थाना में तैनात है. उसका नाम मौहर सिंह यादव है.

देखें वीडियो.


रामरघु रेजीडेंसी निवासी पीड़िता सोनिया का आरोप है कि गुरुवार दोपहर में वह छत पर काम कर रही थी, तभी पड़ोसी किराएदार सिपाही आया. उसके हाथ में डंडा था. उसने लात दरवाजे पर मारकर मेरे भाई को खींच लिया और उसके साथ मारपीट की. विरोध करने पर मुझे भी पीटा. साथ ही पुलिस को बुला लिया और मेरे भाई को थाने पर ले गया.

पीड़िता के पति एन के मोहंता का कहना है कि वह ड्यूटी पर था. तभी पत्नी ने दोपहर में फोन पर उन्हें मारपीट की सूचना दी थी. पुलिस उनके साले को ही खुद उठा ले गई. उन्होंने बताया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं सिपाही की दबंगई का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सीओ सदर ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

मामला संज्ञान में आया है. दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर

ये भी पढ़ें:निर्भयाकांड से आहत आगरा की अपर्णा बेटियों को बना रही 'मर्दानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details