आगरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद का एक वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में एक कर्मचारी कोविड-19 जांच रिपोर्ट के लिए पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें :आवास के लिए भटक रही है विकलांग महिला, समाधान दिवस में की शिकायत
कोरोना जांच के लिए युवकों से रुपये लेते दिखा
इन दिनों आगरा में सेना की भर्ती चल रही है. भर्ती के दौरान कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट मांगी जा रही है. भर्ती में शामिल होने के लिए जा रहे युवक कोरोना की जांच करा रहे हैं. इसी बीच शमसाबाद क्षेत्र का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद पर तैनात एक कर्मचारी कोरोना की जांच कराने के लिए युवकों से रुपये लेते दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें :आगरा में पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी, 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय
की जा रही है जांच
जब इस वीडियो के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी टेकेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में जो कर्मचारी है, वह ठेकेदार के अंडर में कार्य करता है. पैसे किस बात के लिए हैं, इसकी जांच की जा रही है.