आगरा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर शासन और प्रशासन काफी सख्त है. हर्ष फायरिंग में कई बार लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे है. ताजा मामला ताजनगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के सैंया थाना क्षेत्र के गांव से सामने आया है. यहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ कार की सनरूफ विंडो पर खड़े होकर बंदूक से हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सैंया थाना क्षेत्र में 22 फरवरी को मैरिज होम में एक भारतीय सेना में तैनात युवक की शादी थी. शादी में दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. दूल्हे का पिता शिक्षा महकमे से जुड़ा बताया जा रहा है और वह इलाके का दबंग भी है. यह वीडियो करीब 27 सेकंड का है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन कार में खड़े हैं. इस वायरल वीडियो के बारे में पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है.