आगराःआगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथों को रस्सियों से बांध दिया गया है. युवक पर आरोप है कि वह एक टेंपो का पहिया चुरा रहा था.
बता दें कि जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में निवासी निरूपत सिंह पुत्र लालाराम दिवाकर की दयाल नगर में जगनेर रोड के किनारे सब्जी की दुकान है. उनका बेटा आकाश 3 पहिया का सवारी टेंपो चलाता है. वह सोमवार की रात टेंपो लेकर सब्जी की दुकान पर खड़ा कर घर चला गया. टेंपो के समीप निरूपत सो गए.
चोरी के आरोपी को दी तालिबानी सजा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बजे खटपट की आवाज पर निरूपत जाग गए. उन्होंने देखा कि एक युवक टेंपो का पहिया खोल रहा है. इस पर उन्होंने शोर मचा दिया. आवाज सुनकर भाग रहे युवक राहगीरों ने दौड़कर पकड़ लिया. इसके बाद रस्सी से युवक के दोनों हाथ टीनशेड के पोल से बांध दिये.
यह भी पढ़ें-पीलीभीत गैंगरेप पीड़िता के अंतिम संस्कार में भीड़ को उकसाने में 2 बसपा नेता समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को थाने ले गई. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. मामला संज्ञान में है. इस मामले की जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें-महिलाओं की मदद से करते थे हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने दबोचा