आगरा: जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चोरी के शक में लोग मासूम बच्चों को यातनाएं देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां चोरी के शक में लोग बच्चे की पिटाई कर रहे हैं.
हैवानियत की हदें पार, चोरी के शक में गरीब बच्चों को दी यातनाएं - आगरा अपराध समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरी के शक में बच्चों को यातनाएं देने का मामला सामने आया है. यहां छोटे और गरीब बच्चों को चोरी के शक में बड़ी बेरहमी से कुछ लोग जमीन पर घसीटते हुए पीट रहे हैं.
चोरी के शक में बच्चों को बंधक बनाकर पीटा
लोग चोरी के शक में मासूम बच्चों की पिटाई कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. दिल को झकझोर देने वाला यह वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सत्यम प्लाजा का बताया जा रहा है. ये सभी बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं. चोरी के शक में इनको बंधक बनाकर लात, घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया और पैर पकड़ कर जमीन पर घसीटा गया. इस दौरान बच्चे रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. पिटाई से बच्चों को काफी चोटें आईं हैं.
इसे भी पढ़ें-देखिए जल्लाद मां अपने बच्चों पर किस तरह ढा रही जुल्म, नहीं देख पाएंगे पूरा वीडियो
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि बच्चों को कितनी बेरहमी से पीटा जा रहा है. बहरहाल, जिसने भी इस वीडियो को देखा वे इस आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.