उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बल्ब चुराते सिपाही का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे की हो रही किरकिरी - आगरा समाचार

आगरा में बल्ब चुराते हुए एक सिपाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह दुकान के सामने लगे बल्ब को निकालकर ले जाते हुए दिख रहा है. सिपाही की इस करतूत से पुलिस महकमे की बदनामी हो रही है.

agra news
आगरा में सिपाही ने चुराया बल्ब

By

Published : Jan 28, 2021, 12:26 PM IST

आगरा :ताजनगरी में एक पुलिसकर्मी की करतूत से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया है. पुलिसकर्मी की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिपाही दुकान में लगे बल्ब की चोरी कर रहा है. सिपाही की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब खूब वायरल हो रही है.

आगरा में सिपाही ने चुराया बल्ब.

सिपाही बना चोर

वायरल वीडियो ताजमहल के आसपास की किसी दुकान के सामने का बताया जा रहा है. वीडियो 55 सेकंड का है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो 22 जनवरी को रिकॉर्ड हुआ है, जिससे पूरे पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है.

पहले देखा, फिर निकाला बल्ब

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिपाही पहले दुकान के सामने पहुंचा. उसने पहले इधर उधर देखा. इसके बाद बल्ब को निकालकर उसे पीछे छिपाता दिख रहा है. यह सिपाही ताज सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सिपाही का इस तरह से बल्ब चोरी करने का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस अधिकारी भी इस हरकत को गंभीर मान रहे हैं.

एसपी सिटी करा रहे जांच

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की है. मगर, अभी तक किसी भी दुकानदार ने थाने में बल्ब चोरी की शिकायत नहीं की है. किसी दुकानदार ने सिपाही पर चोरी का आरोप नहीं लगाया है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी हुई है. वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी. यह पता किया जा रहा है कि आखिर सिपाही कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details