आगरा: जिले की दवा मार्केट में खुलेआम सैंपल की दवाओं को बेचा जा रहा है. सोमवार को सैंपल की दवाएं बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
सैंपल की दवाओं की पैकिंग और अवैध कारोबार से एक बार फिर जिला प्रशासन और औषधि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. इससे ही दवा का अवैध कारोबार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने तत्काल औषधि नियंत्रण विभाग को इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
...तो अवैध दवाओं के कारोबार का अड्डा बन चुका है आगरा
बता दें कि आगरा पहले से ही अवैध दवा कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. नकली दवाएं भारी तादाद में औषधि नियंत्रण विभाग की टीमों ने यहां पर पकड़ी है, जिनकी जांच रिपोर्टों में भी तमाम चौंकाने वाले खुलासे हुए.