उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पति की दूसरी शादी रूकवाने के लिए थाने का चक्कर लगा रही महिला - आगरा में पीड़ित महिला लगा रही थाने का चक्कर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति की दूसरी शादी रूकवाने के लिए पीड़ित महिला पुलिस थाने का चक्कर लगा रही है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

एत्मादुद्दौली थाना क्षेत्र की घटना.
एत्मादुद्दौली थाना क्षेत्र की घटना.

By

Published : Nov 10, 2020, 3:19 AM IST

आगरा: जिले में पति की दूसरी शादी रोकने के लिए पत्नी तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रही है. पीड़िता ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. मामला जिले के एत्मादुद्दौली थाना क्षेत्र का है.

थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र निवासी महिला पति की शादी रुकवाने के लिए तीन दिन से थाने के चक्कर लगा रही है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित युवती एक अस्पताल में नर्स है. पीड़िता के अनुसार चार साल पहले अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी से उसकी मुलाकात हुई थी. युवक राजस्थान का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने उसके साथ मंदिर में शादी की थी. पति अब दिल्ली में नौकरी करता है. एक सप्ताह पहले उसे पता चला कि पति 25 नवंबर को दूसरी शादी करने वाला है.

पीड़िता का आरोप है कि वह तीन दिन से थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक की शादी राजस्थान में हो रही है और वहां की पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details