उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पीड़ित युवतियां पहुंचीं आईजी आवास, एसएसपी ने दिए आदेश - ig a satish ganesh

यूपी के आगरा में मंगलवार को कुछ युवतियां अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत लेकर आईजी आवास पहुंचीं. युवतियों का आरोप है कि क्षेत्र के दबंगों ने पहले उनसे अश्लीलता की और उनके नाम के अश्लील पर्चे बांटे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.

etv bharat
पीड़ित युवतियां पहुंची आईजी आवास.

By

Published : Jul 21, 2020, 8:06 PM IST

आगरा: जनपद में मंगलवार को कुछ युवतियां अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत लेकर आईजी आवास पहुंचीं. युवतियों का आरोप है कि क्षेत्र के दबंगों ने पहले उनसे अश्लीलता की और उनके नाम के अश्लील पर्चे बांटे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. उल्टा पीड़िताओं के परिजनों पर ही दबंगों के घर की लड़की ने छेड़छाड़, मुंह पर कालिख पोतने औऱ उसकी चोटी काटने का मुकदमा दर्ज करा दिया.

मामला थाना सिकन्दरा के गैलाना का है. यहां के रहने वाला पवन सैनी पुत्र सतीश सैनी ने मोहल्ले के शिव मंदिर में भारी संख्या में पर्चे फेंके. पर्चों में मोहल्ले की हर महिला और किशोरियों का किसी न किसी से चक्कर होने की बात लिखी गई थी. इसके बाद परिवारों में झगड़े शुरू हो गए. इस मामले में जैसे-तैसे लोगों ने आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पीड़ित लड़कियों ने एसएसपी कार्यालय पर शिकायत की तो आरोपियों पर गंभीर धारओं में मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसके बाद अचानक एक दिन आरोपी की बहन के द्वारा खुद की चोटी काटने, मुंह काला करने और छेड़छाड़ के आरोप लगा दिए और पुलिस ने तत्काल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को जेल भेज दिया.

पीड़ितों ने जाकर सीसीटीवी चेक किए तो उसमें मुंह काला कराने का आरोप लगाने वाली युवती आराम से घर जाती दिखाई दी. इसके बाद मंगलवार को पीड़ित युवतियां इकट्ठा होकर आईजी आवास पहुंचीं. युवतियों से आईजी ए सतीश गणेश ने बात की. उन्होंने युवतियों को एसएसपी बबलू कुमार के पास भेजा. एसएसपी बबलू कुमार ने जब मामला समझा तो तत्काल थाना प्रभारी को तलब किया और फर्जी मुकदमे को जांच कर निरस्त करने के आदेश दिए. पीड़ितों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो घर पर आत्महत्या करने को मजबूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details