उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: SSP ऑफिस के सामने मिट्टी का तेल डालकर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास - ssp आफिस के सामने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास

यूपी के आगरा में बबलू यादव हत्याकाण्ड मामले का खुलासा न होने के कारण मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किया. एसएसपी ने परिजनों को जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.

पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर परिवार ने उठाया आत्मदाह का कदम

By

Published : Aug 19, 2019, 10:35 PM IST

आगरा: बीते 15 दिसम्बर को दिन दहाड़े हुए बबलू यादव हत्याकांड का आठ माह बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है. इससे क्षुब्ध होकर मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय के सामने सामूहिक रुप से मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की सतर्कता ने बड़ी घटना होने से बचा लिया.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें :- आगरा: एसडीएम ने खूंखार कछुओं को शिफ्ट करने के दिए निर्देश

परिजनों ने आत्मदाह की कोशिश की-

बता दें कि 15 दिसम्बर 2018 को थाना सिकन्दरा के ककरैठा निवासी बबलू यादव की सिकन्दरा होली पब्लिक स्कूल के सामने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी. हत्या के खुलासे के लिये परिजन 9 बार धरने पर भी बैठ चुके हैं.

लेकिन हर बार प्रशासन से झूठा आश्वासन मिलने से परेशान होकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया. एसएसपी बबलू कुमार ने परिजनों को समझाया और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details