आगरा:चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही को लेकर मृतका के परिवार ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से शिकायत की हैं. एडीजी ने परिवार को जल्द न्याय दिलाने की बात कही हैं. वहीं, रितिका की मां ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं.
रितिका के परिवार ने एडीजी से की शिकायत
आगरा के चर्चित रितिका हत्याकांड में ताजगंज पुलिस की लापरवाही को लेकर परिवार ने एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से मुलाकात की हैं. जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने ताजगंज प्रभारी और सीओ को तलब किया हैं. रितिका की मां मंजू सिंह ने बेटी की हत्या के बाद ताजगंज पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे और न्याय की गुहार लगाई थीं, जिस पर मंगलवार को रितिका का परिवार एडीजी जॉन राजीव कृष्ण से मिलने पहुंचा था.
उन्होंने एडीजी राजीव कृष्ण को एक शिकायती पत्र भी सौंपा हैं. जिसमें रितिका द्वारा फिरोजाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे और रितिका की हत्या से जुड़े तथ्य शामिल हैं. परिवार की गुहार पर एडीजी ने ताजगंज सीओ अर्चना सिंह और थाना प्रभारी भूपेन्द्र बालियान को तलब कर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया हैं. वहीं, एडीजी राजीव कृष्ण ने रितिका के परिवार को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने रितिका के माता-पिता से बात की. पिता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, रितिका की मां मंजू सिंह कहती हैं कि पुलिस ने अगर मेरी बेटी की बात पहले सुन ली होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती. क्या आगरा पुलिस इतनी कमजोर हो गई हैं कि हत्यारों को नहीं पकड़ पा रही.