आगरा:जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने श्री राम जन्मभूमि के लिए निधि समर्पण और जागरूकता अभियान रैली निकाली. इसे पुलिस प्रशासन ने सुभाष पार्क पर रोक लिया. बिना अनुमति के एमजी रोड पर निकली गई यात्रा का रूट डायवर्ट कर उसे सामाप्त करा दिया गया.
विहिप ने निकाली बिना अनुमति के जागरूकता रैली, प्रशासन ने रोका - fund dedication for shri ram janmabhoomi
आगरा जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने श्री राम जन्मभूमि के लिए निधि समर्पण और जागरूकता अभियान रैली निकाली. बिना परमिशन के निकली गई रैली को पुलिस प्रशासन ने सुभाष पार्क पर रोक दिया. रूट डायवर्जन कर रैली का समापन करा दिया गया.
रैली के लिए नहीं ली थी अनुमति
एमजी रोड पर प्रशासन की बिना अनुमति के निकली जा रही रैली को पुलिस ने रूट डायवर्जन कर समाप्त करा दिया. रैली की अनुमति न होने के चलते पुलिस ने रैली को दूसरे रोड पर डायवर्ट कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने निर्धारित रास्ते पर ही रैली निकाले जाने की बात कही.
रैली लाल किला स्थित राम मंदिर से शुरू होकर सुभाष पार्क स्थित राम मंदिर निर्माण निधि कार्यालय पर समाप्त होनी थी. लेकिन, रैली को पुलिस ने सुभाष पार्क चौराहे से पहले ही रोक लिया और उसे नाई की मंडी थाना के रास्ते पर डायवर्य कर दिया. इसके बाद रैली समाप्त करा दी गई. बिना अनुमति के एमजी रोड पर रैली की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो अधिकारी पीएसी लेकर मौके पर पहुंच गए.