आगरा:जनपद के फतेहाबाद-शमशाबाद क्षेत्र में सब्जियों की कीमत में भारी उछाल से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. लोग परेशान हो गए हैं. टमाटर, गोभी, धनिया, बैंगन, शिमला मिर्च, अदरक आदि के दाम एक सप्ताह में दोगुना हो गए हैं. इससे लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गईं हैं.
आगरा: बारिश के बाद सब्जियों के दाम बढ़े, 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर - फतेहाबाद क्षेत्र आगरा
यूपी के आगरा में सब्जियों की कीमत में भारी उछाल आया है. सप्ताह भर पहले 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर अब 60-70 रुपये किलो में बिक रहा है. वहीं, सब्जी विक्रेता बारिश के कारण सब्जियों के दाम में उछाल आना बता रहे हैं. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक रेट कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सब्जियां हुई महंगी.
बारिश के बाद दोगुनी हुई सब्जियों की कीमत
- सप्ताह भर पहले 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर अब 60-70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.
- सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.
- शमशाबाद-फतेहाबाद क्षेत्र में बारिश के बाद सब्जी के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है.
- सब्जी विक्रेता सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह बारिश को बता रहे हैं.
- सब्जी विक्रेताओं ने अगस्त के अंतिम सप्ताह के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद जताई है.
- बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया.
- सब्जियां महंगी होने से अब लोगों का रुझान दालों की ओर बढ़ रहा है.
बारिश की वजह से सब्जी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह से अब तक लगभग सभी सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं.
-टिंकू, सब्जी विक्रेता