वंदे भारत ट्रेन का ट्रॉयल रन किया गया. आगराः मेड इन इंडिया और देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत का मंगलवार को आगरा कैंट से दिल्ली तक ट्रॉयल रन किया गया. भारतीय रेल ने इसकी पूरी तैयारी की थी. ट्रायल रन के लिए मंगलवार सुबह ही वंदे भारत का रैक कैंट स्टेशन पहुंच गया. आगरा कैंट से दिल्ली तक वंदे भारत का ट्रॉयल रन 160 किमी की स्पीड पर किया गया है.
बता दें कि भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की है. रेलवे दिल्ली से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन अप्रैल में संचालन शुरू कर सकती है. इसके पहले दो बार ट्रेन का ट्रायल रन हो चुका है. इसी कड़ी में तीसरा ट्रायल रन मंगलवार दोपहर तीन बजे से आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुआ है.
इस बारे में एनसीआर रेलवे के आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. अभी आगरा से दिल्ली ट्रैक 160 किमी स्पीड के लिए तैयार है. इस ट्रायल रन में ट्रेन की फिजीविलिटी परखी जाएगी. इसके लिए अभी आगरा से ट्रेन करीब पौने दो घंटे में दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. फिर शाम सात बजे ट्रेन आगरा वापस आएगी.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से सुसज्जित है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है, जिसे बढ़ाकर 200 किलोमीटर तक की स्पीड तक बढ़ाया जा सकता है. वंदे भारत ट्रेन को 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में केवल 52 सेकेंड का समय लगता है. वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं. वंदे भारत की सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. वंदे भारत ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे (CCTV), वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस लगे हुए हैं. वंदे भारत ट्रेन में दो कोच साउडप्रूफ हैं.
पढ़ेंः रेलवे के इस पूर्व अधिकारी की बदौलत दौड़ी Vande Bharat Train, साझा किए अनुभव