आगरा: यात्रीगण ध्याय दें! भोपाल के रानी कमलापति से आगरा होकर हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से रेलवे ने आगरा से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इसमें देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून इंदौर एक्सप्रेस, जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस और अन्य ट्रेन शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेन और अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के बेहतर संचालन के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच वंंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन दो अप्रैल 2023 से शुरू हुआ है. वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम को आगरा आएगी. इसकी वजह से अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यात्री अब नए परिवर्तित समय के हिसाब से ही ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचें.
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन नंबर 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का 11 अप्रैल से समय बदल जाएगा. यह ट्रेन अब शाम 4:08 बजे राजा की मंडी स्टेशन आएगी और शाम 4:10 बजे रवाना होगी. पहले यह ट्रेन राजा की मंडी स्टेशन पर शाम 4:02 बजे आती थी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस का 12 अप्रैल से समय बदल जाएगा. यह ट्रेन अब राजामंडी पर शाम 4.08 बजे और आगरा कैंट पर शाम 4.25 पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर शाम 4:15 बजे पहुंचती और शाम 4:20 बजे रवाना होती थी.