आगराःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार रात को आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 3 अप्रैल से भोपाल के कमलापति स्टेशन से निजामुददीन तक दौड़ने लगेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को लेकर शनिवार रात आगरा कैंट स्टेशन पर कार्यक्रम होगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर दोपहर 3:32 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे. झांसी और ग्वालियर में रुकने के बाद वंदे भारत शनिवार को रात 9:27 बजे आगरा कैंट आएगी. पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का आगरा कैंट स्टेशन पर स्वागत कार्यक्रम एक अप्रैल रात आठ बजे प्लेटफार्म नं.1 पर शुरू होगा. इसमें केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ट्रेन को झंडी दिखाकर आगरा कैंट स्टेशन से रवाना करेंगे. समारोह में सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे समेत आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूलःभोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रेलवे ने नियमित शेड्यूल जारी कर दिया. ट्रेन शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:40 बजे रवाना होगी. वंदे भारत का पहला स्टॉपेज रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 8:46 बजे और दूसरा स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे होगा. इसके बाद आगरा कैंट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11:23 बजे पहुंचेगी. ट्रेन अपने चौथे और अंतिम स्टाॅपेज हजरत निजामुद्दीन पर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वापसी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2:40 बजे होगी. ट्रेन शाम 4:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसके बाद ग्वालियर में शाम 5:45 बजे, रानी लक्ष्मीबाई झांसी में शाम 7:03 बजे और रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10:10 बजे पहुचंकर अपनी यात्रा पूरी करेगी.