आगरा:जिले स्थितकुबेरपुर खत्ताखर जगह पर कूड़ा बीनने वाले उमेश की मौत के बाद आक्रोशित वाल्मीकि समाज और निगम के कर्मचारी संगठन ने जमकर हंगामा किया. धरने पर बैठे लोगों ने उमेश की मौत के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. भीड़ ने हरीपर्वत पुलिस को इसके लिए मांग पत्र सौंपते हुए सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला को ज्ञापन दिया.
वाल्मीकि महापंचायत आगरा, राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश सफाई कामगार संगठन, वीर वाल्मीकि ग्रुप, महर्षि वाल्मीकि सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार दोपहर 12 बजे नगर निगम परिसर पहुंचे. नगर निगम के टास्क फोर्स के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया. कर्मचारियों के दूसरे गुट के साथ टकराव के हालात पैदा हो गए, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. वहीं कुछ देर बाद घटनास्थल पर थाने की फोर्स भी पहुंच गई.