आगरा: हरिद्वार के कुंभ मेले में आने वाले बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा आगरा के लाल समाजसेवी नरेश पारस ने उठाया है. समाज सेवी नरेश पारस महिलाओं के उत्पीड़न और बच्चों से भिक्षावृति के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं. इन्होंने प्रशासन से मिलकर कई प्रताड़ित लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं. इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने समाजसेवी नरेश पारस को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें कुंभ में खोने वाले बच्चों को अपने स्वजन से मिलाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे लेकर नरेश पारस ने बच्चों के लिए एक योजना तैयार की है, जिसे उत्तराखंड सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
क्या है योजना
समाजसेवी नरेश पारस ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड सरकार ने बुलाया था. जहां उन्होंने हरिद्वार प्रशासन के समक्ष अपनी योजना रखी. योजना के अनुसार, बच्चों के पोषण और उनके खोने की संभावना में क्या किया जाए. इसे लेकर नरेश पारस ने अधिकारियों को ट्रेंड किया. इस योजना के अनुसार, कुंभ में आने वाले बच्चों का पहले तो बाल सुरक्षा केंद्र पर पंजीकरण होगा. इसके बाद उनकी जेब में उनके मां-पिताजी के नाम, उनके पते और परिजनों का सूचना नंबर अंकित कर एक पर्ची डाली जाएगी.