उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा का संदेश लेकर चुनाव में ताल ठोकेगी बहुजन राइट पार्टी की यह छात्रा - लोकसभा चुनाव

आगरा के मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली उत्तरा बौद्ध ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोंक दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा का स्तर निम्न है, जिसे सुधारने की जरुरत है.

बहुजन राइट पार्टी से चुनाव लड़ेगी उत्तरा.

By

Published : Mar 19, 2019, 5:26 PM IST

आगरा : ताजनगरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन एक छात्रा नामांकन फॉर्म लेने पहुंची. छात्रा का कहना है कि वो शिक्षा के स्तर को सुधारने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और खुद दलित होने के साथ दलितों के उत्थान का मुद्दा भी चुनाव में उठाएगी.

बहुजन राइट पार्टी से चुनाव लड़ेंगी उत्तरा.

आगरा के मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली उत्तरा बौद्ध ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म खरीदा. उत्तरा ने इसी वर्ष बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उत्तरा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा से बहुजन राइट पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के लिए फॉर्म खरीदा है. उत्तरा ने बताया कि आज विदेशों की तरह भारत में समान शिक्षा नहीं है. वो इसके लिए कुछ करना चाहती हैं. खुद पढ़ाई करते हुए उन्होंने देखा कि पढ़ाई का स्तर निम्न है. इस पर काफी काम करने की जरूरत है. आज दलित के हालात खराब हैं और उनके उत्थान की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details