उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, रविवार को होगी संपन्न

By

Published : Dec 20, 2020, 4:05 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस परीक्षा 2020 शनिवार सुबह 30 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा दो पारियों में होनी है, जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 तक की शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक हुई. इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियम काफी सख्त हैं.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2020.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2020.

आगराःउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस परीक्षा शनिवार सुबह 30 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा दो पारियों में होनी है, जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 तक की शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक हुई. इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियम काफी सख्त हैं. परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. अभ्यर्थियों द्वारा किसी तरह का हंगामा न किया जा सके, इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात किया गया. परीक्षार्थियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, डीएफएमडी और हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर से चेक करने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2020.

शनिवार को आयोजित लिखित परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए. परीक्षार्थियों के हाथ में बुकलेट आने के बाद 2 घंटे तक उन्हें वॉशरूम भी जाने की इजाजत नहीं थी. वहीं परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई. पुलिस लाइन में शुक्रवार को एडीजी अजय आनंद, आईजी रेंज ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

बताते चलें प्रदेश में पुलिस घुड़सवार की 102, फायरमैन के 2065 और जेल बॉर्डर के 3638 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार सुबह 10:00 बजे से दो पाली की परीक्षा शुरू हुई जो रविवार को भी संपन्न की जाएगी. यह परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें आगरा में भी 30 केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों को तीन जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक केंद्र का प्रभारी इंस्पेक्टर को बनाया गया है. इसके अलावा 6 सिपाही एक केंद्र पर तैनात किए गए हैं.

सेंट मैरी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सजल भारद्वाज ने बताया कि उनके कॉलेज में 408 विद्यार्थियों को आना था लेकिन 172 विद्यार्थी ही कॉलेज पहुंचे. पुलिस प्रशासन की तरफ से परीक्षा में पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की नकल की गुंजाइश को देखते हुए विद्यार्थियों को मेटल डिटेक्टर के द्वारा केंद्र में प्रवेश कराया गया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाओं को देखकर तारीफ भी की.

परीक्षा को लेकर व्यवस्था और सुरक्षा पर एक नजर

पहली पाली-सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दूसरी पाली- दोपहर दो से 4 बजे तक
कुल केंद्र- 30
जोन- 3
सेक्टर- 8
कुल अभ्यर्थी- 29000

पुलिस व्यवस्था

मुख्य पर्यवेक्षक- आईजी रेंज
जोन- 3
सेक्टर- 8
एएसपी- 3
सीओ- 9
इंस्पेक्टर- 40
उप निरीक्षक- 90
पुरुष और महिला कांस्टेबल- 480
एन्टी रोमियो स्क्वायड- 10

ABOUT THE AUTHOR

...view details