आगरा:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आज ताजमहल का दीदार करेंगे. वह ताजमहल गोल्फ कार्ट से जाएंगे. जिस गोल्फ कार्ट से डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल जाएंगे, वह गोल्फ कार्ट भी विशेष रूप से तैयार की गई है. इसमें सेंसर लगाए गए हैं. इसे अमेरिकी एडवांस टीम के दिशा निर्देश पर तैयार किया गया है.
सेंसर वाली गोल्फ कार्ट से ट्रंप पहुंचेंगे ताज. अमर विलास होटल में होगा गाड़ियों का चेंज ओवर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 4:30 बजे अहमदाबाद से विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत हुआ. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का काफिला हाई सिक्योरिटी गाड़ी के साथ शिल्पग्राम के पास स्थित होटल अमर विलास पहुंचा, जहां गाड़ियों का चेंज ओवर किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल गाड़ियां यहीं रुक जाएंगी.
1350 मीटर चलेंगे पैदल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद समेत डेलिगेशन टीम गोल्फ कार्ट से 700 मीटर की दूरी तय करके ताजमहल के फोर कोर्ट पहुंचेंगे. फोर कोर्ट पर गोल्फ कार्ट से उतरकर उन्हें रॉयल गेट, गार्डन, सेंट्रल टैंक, चमेली फर्श, मुख्य मकबरे तक पैदल ही जाना पड़ेगा. दोनों तरफ से यह दूरी 1350 मीटर है. यह उन्हें पैदल ही तय करनी होगी. एसआई में रॉयल गेट पर एक रूम उनके आराम के लिए भी बनाया है. यदि डोनाल्ड ट्रंप थक जाते हैं या कोई ऐसी स्थिति बनती है और जब उन्हें आराम करना पड़े, तो वह इस रूम में आकर आराम भी कर सकते हैं.