आगरा:आगरा के इरादतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एक प्राचीन मंदिर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. उक्त मामला इरादतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ी अहीर स्थित प्राचीन पथवारी माता के मंदिर का है, जहां मंगलवार की रात को पथवारी मंदिर के तीन तरफ बनी दीवार को दबंगों ने तोड़ने की कोशिश की.
स्थानीयों की मानें तो दीवार के ऊपर से ईंटों को उखाड़ दिया था. हालांकि जब सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उखाड़ी ईंटों को फिर से लगवाकर दीवार को ठीक कराया. लोगों का आरोप है कि मंदिर के पास जो दुकानें बनी हैं, यह उन्हीं लोगों का काम है. वह मंदिर की दीवाल को उठाकर सामने की जमीन को कब्जाने की नियत से इस तरह के काम कर रहे हैं.