आगराः नगर निगम सदन में बुधवार की शाम मनमाने ढंग से हाउस टैक्स सर्वे को लेकर खूब हंगामा हुआ. पार्षदों के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने भी साईं कंपनी के सर्वे पर सवाल उठाए. कहा कि उन्होंने हाउस टैक्स सर्वे को लेकर गलत एसेसमेंट किया है. पार्षदों ने इसका खूब विरोध किया. इस दौरान कंपनी के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई. इस पर महापौर ने सांई कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस को निरस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए. वहीं, ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.
पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि एक मंजिला मकान को चार मंजिला मकान बताकर हाउस टैक्स का नोटिस दिया. ऐसे ही अन्य पार्षदों ने कहा कि एक मंजिल के मकान को दो से तीन मंजिल बताकर हाउस टैक्स के नोटिस भेजे गए हैं. इस पर मेयर नवीन जैन ने पार्षदों की बात सुनने के बाद सांई कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस को निरस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इससे आगरा शहर में जारी किए गए डेढ़ लाख नोटिस निरस्त कर दिए गए हैं.
आगरा निगम के सदन में ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने के प्रस्ताव पर खूब हंगामा हुआ. ताजगंज क्षेत्र के भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने यह प्रस्ताव रखा था. इसका सपा और बसपा के पार्षदों ने विरोध कर हंगामा किया. सपा और बसपा पार्षदों ने एकराय होकर कहा कि, यह प्रस्ताव नगर निगम के कार्य क्षेत्र में नहीं है इसलिए इसे यहां न लाया जाए. भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर और बसपा पार्षदों में तकरार हुई. इस पर बसपा पार्षद महेश कुमार संवेदी ने भाजपा पार्षद पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इस पर खूब हंगामा. महापौर नवीन जैन ने ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. कहा कि यह प्रस्ताव नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यह इतिहास और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कार्य क्षेत्र का मामला है.भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने कहा कि मेरा जनहित का प्रस्ताव है. मैं आगे भी अपनी लड़ाई जारी रखूना.
वार्ड-16 के पार्षद ब्रज मोहन ने बंदरों के उत्पात का मुद्दा उठाया. कहा कि बंदर आए दिन ताजमहल आने वाले पर्यटकों को घायल कर देते हैं. इस पर नगर आयुक्त निखिल टी फंड ने बताया कि नगर निगम की ओर से 10 हजार बंदरों को पकड़ने का प्रोपोजल बनाया गया है. पहले फेज में 500 बंदर को पकड़ने और उनकी नसबंदी कराने के आदेश मिल गए हैं. जल्द ही बंदरों को पकड़ने और उनकी नसबंदी का काम शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव की तैयारी तेज, अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने मांगा कर्मचारियों का ब्यौरा