आगरा: ताजनगरी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आगरा मेट्रो' का काम बहुत तेजी से चल रहा है. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बुधवार सुबह आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के 'यू' गर्डर निर्माण का शुभारंभ किया. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो का काम दिन-रात चल रहा है.
साढ़े सात माह में आगरा मेट्रो परियोजना में फतेहाबाद रोड पर एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे हैं. आज से मेट्रो स्टेशन और एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले 'यू' गार्डर (U-Girder) का निर्माण शुरू हो गया है.
बता दें कि आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) में दो कॉरिडोर हैं. इसमें कुल खर्चा 8663 करोड़ आएगा. आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज महल पूर्वी गेट तक है. इसमें 13 स्टेशन हैं. इनमें छह स्टेशन एलीवेटेड और सात भूमिगत हैं.
इस कॉरिडोर में सबसे पहले प्रायोरिटी पर ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक 6 किमी. का मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है. इसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं. इसके साथ ही दूसरा मेट्रो कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.4 किलोमीटर लंबा है. इसमें 14 स्टेशन हैं.
एक माह में पिच तैयार होने लगेंगी
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमने साढ़े सात माह में बहुत तेजी से काम किया है. ग्राउंड के साथ ही कास्टिंग यार्ड में भी काम तेजी से चल रहा है ताकि क्वालिटी बेहतर रहे और साइट पर कार्य तेजी से हो. आज 'यू' गर्डर बनाने का काम शुरू हो गया है.
इन गर्डर की आकृति 'यू' जैसी है. हर दो कॉलम के बीच में दो यू गर्डर आएंगे. अभी करीब 200 'यू' गर्डर बनाए जाने हैं. ताज पूर्वी गेट से पीएसी लाइन में बने डिपो तक के कनेक्शन के लिए इनका उपयोग होगा. आज यू गर्डर के निर्माण का काम शुरू हो गया. एक माह में यू गर्डर बन करके साइट पर जाएंगे तो पूरी पिच बनकर तैयार नजर आएंगे.
यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक कर रहा फंडिंग
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि फतेहाबाद रोड के बाद आगे वाला पोर्शन अंडरग्राउंड बनाया जाएगा. यह ताज पश्चिमी गेट से जामा मस्जिद तक का है. उसका भी टेंडर जल्द होगा. इस पार्ट में यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक की फंडिंग है. बैंक से अप्रेजल कंप्लीट हो गया है. यूपीएमआरसी का यह तीसरा प्रोजेक्ट है. इसे यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक फंड करेगा. इस अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक का टेंडर भी अप्रूव हो गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रखी थी 'मेट्रो' की नींव, 2022 चुनाव से पहले पूरा करने की कोशिश, लॉकडाउन में भी चला काम