आगरा:जनपद के एकलव्य स्टेडियम में चल रहे 3 दिवसीय 65वीं यूपी स्टेट मंडलीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का सोमवार को रंगारंग समापन किया गया. इस चैंपियनशिप में आगरा मंडल ने अपना दबदबा बनाए रखा. चैंपियनशिप में 11 मंडल के 200 से ज्यादा बालक और बालिकाओं ने इवेंट्स में जिम्नास्ट की एक्टिविटी का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी प्रदान किए. उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही बालिका खिलाड़ियों के पैर छुए और आशीर्वाद लिया और कहा कि ये लक्ष्मी हैं.
यूपी स्टेट मंडलीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप: मंत्री ने मेडल देकर बालिका खिलाड़ियों के छुए पैर
उत्तर प्रदेश के आगरा के एकलव्य स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय यूपी स्टेट मंडलीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह शामिल थे, जिन्होंने खिलाड़ियों को मेडल देकर बालिकाओं के पैर छुए.
बालक और बालिकाओं ने जीते पदककार्यक्रम के आखिरी और तीसरे दिन जिम्नास्टों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-19 बालक वर्ग फ्लोर पर आगरा के वीरेंद्र कुमार ने स्वर्ण, राहुल गुर्जर ने रजत, प्रयागराज के हिमांशु शर्मा ने कांस्य पदक जीता. रोमन रिंग्स पर आगरा के राहुल गुर्जर ने स्वर्ण, आगरा के इरशाद ने रजत, प्रयागराज के हिमांशु ने कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के संदीप कुमार ने स्वर्ण पदक, राहुल ने रजत पदक जीता.
इसे भी पढ़ें:- वंदे भारत में तब्दील होंगी शताब्दी एक्सप्रेस: जीएम राजीव चौधरी
बालिकाएं हो रहीं हर क्षेत्र में आगे
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता बहुत ही अच्छी तरह से हुई. प्रदेश के 11 मंडल के 200 से ज्यादा बालक और बालिका खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया और मेडल भी जीते. उन्होंने कहा बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं.
विजेता बालिकाओं के छुए पैर
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने बताया कि हमारे ही वैदिक धर्म में बेटी लक्ष्मी का प्रतीक, सरस्वती का प्रतीक और भगवती का प्रतीक होती हैं. इनकी पूजा का स्थान है. इसलिए मैने बेटियों को पुरस्कार देकर उनके पैर छुए और लक्ष्मी की उपासना की है.