मैनपुरी: जिले में रोडवेज का एक भ्रष्ट अफसर छह हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. एंटी करप्शन टीम आगरा ने रंगे हाथों उसे धर दबोचा है. पूरा मामला मैनपुरी में तैनात रोडवेज अधिकारी हरिदास का है, जो कि एआरएम पद पर तैनात थे.
मैनपुरी: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रोडवेज अधिकारी, गिरफ्तार - roadways officers arrested while taking bribe
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में छह हजार रुपये घूस लेते हुए रोडवेज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई से रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
हरिदास लगातार रोडवेज कर्मियों का उत्पीड़न कर रहा था, जिसके चलते यूनियन लीडर सत्यदेव जो कि रोडवेज बस में चालक हैं. वह लंबी दूरी की गाड़ी चलाते हैं. उन्होंने अधिकारी से लोकल रूट में चलाने के लिए आग्रह किया था, जिससे हरिदास ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
यह रकम 6,000 रुपये अधिकारी को देना तय हुआ था. इसकी सूचना चालक ने एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा को दी. वहीं टीम ने मैनपुरी में आकर जिलाधिकारी मैनपुरी को सूचित करने के दौरान दो गवाहों को साथ लेकर सत्यदेव द्वारा एआरएम को 6,000 रुपये की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. रोडवेज अधिकारी पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.