उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना में सीधे गिर रहे नाले, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया नगर निगम पर 9.35 करोड़ रुपये का जुर्माना - union of india

आगरा में कालिंदी प्रदूषित और दम तोड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि आगरा में यमुना जल छूने लायक नहीं है. उत्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम क्षेत्र के नालों के निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई.

etv bharat
यमुना

By

Published : Apr 21, 2023, 8:33 PM IST

आगराःयमुना निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए यमुना एक्शन प्लान वन और यमुना एक्शन प्लान टू में हजारों करोड़ रुपये बह गए. ​इसके बावजूद कालिंदी प्रदूषित और दम तोड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि आगरा में यमुना जल छूने लायक नहीं है. आचमन की बात दूर है, क्योंकि आगरा में सीधे नाले यमुना नदी में गिर रहे हैं. जबकि जिम्मेदार अधिकारी नालों को टैप करने और एसटीपी से सीवरेज शोधन के बाद यमुना में साफ पानी जाने का दावा करते हैं. उत्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम क्षेत्र के नालों के निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों के दावों की पोल खुल गई. बोर्ड ने अब निरीक्षण रिर्पोट के आधार पर शहर के आठ नालों के जरिए गंदगी और सीवेज सीधे यमुना में गिरने पर नगर निगम पर 9.35 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि आगरा नगर निगम के नगरायुक्त को एनजीटी के आदेश के मुताबिक बिना ट्रीटमेंट सीधे यमुना में नाले गिरने पर हर नाले पर 5 लाख रुपये प्रतिमाह का जुर्माना लगाया है. बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के 21 मई 2020 को जारी किए गए जुर्माना आदेश को आधार बनाया है. क्योंकि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस साल 24 जनवरी को आगरा के ताज पूर्वी गेट, मंटोला, वाटरवर्क्स, नारायच, भैरो नाला, बूढ़ी का नगला, अनुराग नगर, पीलरवार का निरीक्षण किया था, जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट 25 फरवरी 2023 को भेजी गई थी.

यूं खुली अधिकारियों के दावों की पोल
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि पांच लाख रुपये प्रति नाले के हिसाब से अलग-अलग समय के लिए जुर्माना का नोटिस दिया गया है. निरीक्षण में केवल दो नालों पर ही बायोरेमेडिएशन का काम होता मिला था. इससे पहले भी बोर्ड ने 29 जून से 28 दिसंबर 2022 तक सात बार यमुना नदी में गिरने वाले नालों का निरीक्षण किया था, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि नगर निगम ने केवल आंशिक रूप से नाले टैप किए हैं. इसलिए ये नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे सीवेज सीधा यमुना नदी में मिलता है. इससे यमुना नदी के जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है.

पहले इन पर लगाया गया है जुर्माना
बता दें कि एनजीटी ने फरवरी में नालंदा टाउन का सीवर खुले मैदान में छोड़ने पर एडीए पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसी मामले में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मालदा टाउन के बिल्डर राधेश्याम शर्मा पर 2 करोड़ 13 लाख 98 हजार 438 रुपये का जुर्माना लगाया था. बोर्ड साल 2019 में नेशनल हाईवे अथारिटी पर 6.84 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके साथ ही जलनिगम, एडीए और यूपी मेट्रो पर भी पर्यावरण क्षतिपूर्ति के चलते जुर्माना लगाया जा चुका है.

मार्च में दिए गए नोटिस का जवाब नहीं दिया
उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन नालों पर एनजीटी के आदेश पर 19 मार्च को नगर निगम के चीफ इंजीनियर और जल निगम यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस भेजा था. नगर निगम और जल निगम ने इन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया. इस पर पर्यावरण सुरक्षा समिति बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेश के तहत अब 9.35 करोड़ रुपये की पर्यावरण क्षतिपूर्ति का नोटिस जारी हुआ है.

इन नालों के लिए लगाया जुर्माना

नाला का नाममाहजुर्माना
ताज पूर्वी गेट 33 1.65 करोड़ रुपये
मंटोला नाला 6 30 लाख रुपये
वाटरवर्क्स नाला 6 30 लाख रुपये
नारायच नाला 34 1.70 करोड़ रुपये
नगला बुडी नाला 34 1.70 करोड़ रुपये
अनुराग नगर नाला 34 1.70 करोड़ रुपये
पीलाखार नाला 34 1.70 करोड़ रुपये

पढ़ेंः 160 साल पहले आगरा किला से चलती थी शहर की सरकार, जानें आगरा म्यूनिसिपलिटी का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details