उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वरिष्ठ नागरिकों के आए 'अच्छे दिन', यूपी पुलिस खुद जाकर पूछेगी हाल - आगरा: वरिष्ठ नागरिकों के आए अच्छे दिन

ताजनगरी आगरा के बुजुर्गों के पास अब खुद यूपी पुलिस जाकर लेगी उनका हाल चाल. यही नहीं किसी तरह की जरूरत होने पर जब पुलिस के 112 नंबर पर कोई भी बुजुर्ग फोन करेगा तो उसकी तत्काल मदद भी की जाएगी.

आगरा: वरिष्ठ नागरिकों के आए अच्छे दिन

By

Published : Nov 20, 2019, 8:33 PM IST

आगरा: हाईटेक हो चुकी यूपी पुलिस अब डीजीपी के आदेश पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष मेल जोल बनाएगी. पुलिस अब खुद समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों के पास जाएगी और उनका हाल चाल जानेगी. इस कार्यक्रम को सवेरा योजना नाम दिया गया है.

आगरा: वरिष्ठ नागरिकों के आए अच्छे दिन

इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन यूपी कॉप ऐप पर किया जाएगा. ऐप पर रजिस्टर्ड होने वाला कोई भी वरिष्ठ नागरिक अगर आपातकाल की स्थिति में अपने नम्बर से पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करेगा. उसकी पूरी जानकारी पहले से ही होने के कारण कंट्रोल रुम सीधा उसे पीआरवी को भेज देगा, जिससे शिकायतकर्ता को तत्काल मदद मिल सके.

डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद आज एसएसपी ने सभी 40 थानों से दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर को इस काम के लिए नियुक्त किया है. इसके लिए सभी को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details