आगराः थाना एत्माद्दौला में तैनात सिपाही सोनू की डेंगू के कारण गुरुवार को सुबह मौत हो गई. साथियों ने बताया कि सोनू की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हुई थी. सोनू का इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां से दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. अस्पताल ले जाते वक्त गुरुवार सुबह सोनू की मौत हो गई. हालांकि आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव के अनुसार आगरा जनपद में अभी तक एक ही मरीज की डेंगू से मौत हुई है.
मृतक सिपाही सोनू जिला अलीगढ़ के थाना गोंडा गांव गिडॉरा का रहने वाला था. सोनू 2015 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. सिपाही सोनू को मंगलवार के दिन तबीयत खराब होने पर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई. बुधवार की सुबह एक लाख से प्लेटलेट्स घटकर 30 हजार रह गईं. जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ती चली गई.