आगरा:यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. जिसको लेकर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. आगरा नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए के साथ ही पार्षद और सभासदों के पद के लिए भी भारी संख्या में लोगों ने नामांकन किया है.
आगरा नगर निगम के महापौर पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें भाजपा की हेमलता दिवाकर, सपा की जूही प्रकाश जाटव, बसपा की लता वाल्मीकि, कांग्रेस की लता कुमारी और आम आदमी पार्टी की सुनीता दिवाकर के साथ ही अन्य निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. नगर निगम के महापौर पद के लिए प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा रईस प्रत्याशी भाजपा की हेमलता दिवाकर हैं.
शिक्षा के मामले में बसपा के प्रत्याशी वाल्मीकि पीएचडी धारक है. आगरा नगर निगम के महापौर के साथ ही पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट लेकर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गहन मंथन किया. इसके बाद ही अंतिम समय पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी.
आगरा में पांच पार्षद-सभासद होंगे निर्विरोधः-इस बार आगरा नगर निगम में 5 पार्षद-सभासद निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. आगरा नगर निगम के वार्ड 94 से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने नामांकन किया है. एकल नामांकन की वजह से उनका निर्विरोध पार्षद चुनना तय है. इसी तरह से एत्मादपुर नगर पालिका में भी दो वार्ड में एकल नामांकन किए गए हैं. बाह नगर पालिका परिषद में भी 2 वार्ड में सभासद के लिए एकल नामांकन हुए हैं. इस तरह से जिले में कुल 5 ऐसे पार्षद- सभासद निर्विरोध चुना जाना तय है.
भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर. भाजपा महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर:- उम्र:- 44 साल
शिक्षा:- बीएड
स्वयं पर नकद 1.05 लाख रुपये
पति पर नकदी 1.30 लाख रुपये
स्वयं पर सोना 410 ग्राम कीमत 23.98 लाख रुपये
शस्त्रः स्वयं के पास पिस्टल और पति के पास रिवाल्वर व राइफल
स्वयं की कुल चल संपत्तिः- 91.24 लाख रुपये.
पति के पास कुल चल संपत्ति: 20.44 लाख रुपये
अचल संपत्तिः- 5.13 करोड़ रुपये है
बसपा प्रत्याशी लता वाल्मीकि. बसपा प्रत्याशी लता वाल्मीकि:- उम्र: 43 सालशिक्षा: पीएचडीस्वयं पर नकदः 43 हजार रुपयेपति पर नकदः 34 हजार रुपयेस्वयं के पास सोना: 100 ग्रामपति के पास सोना 20 ग्रामस्वयं पर चल संपत्तिः 31.94 लाख रुपयेपति पर चल संपत्तिः 46.63 लाख रुपयेवाहनः- पति के नाम दो कार, एक्टिवाअचल संपत्ति: 1.64 करोड़ रुपये कांग्रेस महापौर उम्मीदवार लता कुमारी. कांग्रेस महापौर उम्मीदवार लता कुमारी:- उम्र: 64 सालशिक्षा: एमए स्वयं पर नकदः 90 हजार रुपयेस्वयं पर सोना: 260 ग्राम कीमत 12 लाख रुपयेस्वयं पर चांदी: एक किलो कीमत 75 हजार रुपये स्वयं पर चल संपत्तिः 39.40 लाख रुपयेकुल अचल संपत्ति: 1.10 करोड़ रुपये आप की महापौर उम्मीदवार सुनीता दिवाकर. आप की महापौर उम्मीदवार सुनीता दिवाकर:- उम्र: 53 सालशिक्षा: एमएस्वयं पर नकद: 45 हजार रूपयेपति पर नकद: 40 हजार रूपयेवाहन : एक्टिवा और कारस्वयं पर सोना: 200 ग्रामपति पर सोना : 70 ग्रामस्वयं पर चल संपत्ति: 23.87 लाख रुपयेपति पर चल संपत्ति: 60.96 लाख रुपयेस्वयं पर अचल संपत्ति: 31 लाख रुपयेपति पर अचल सम्पत्ति: 38 लाख रुपये सपा की महापौर उम्मीदवार जूही प्रकाश. सपा की महापौर उम्मीदवार जूही प्रकाश:- उम्र : 33 सालशिक्षा: एमबीएस्वयं पर नकद: 43 हजार रुपयेबैंक में जमा: 3.18 लाख रुपयेसोना: 20 ग्रामकुल चल संपत्तिः 4.85 लाख रुपयेअचल संपत्तिः शून्य
यह भी पढ़ें-अतीक और अशरफ हत्याकांड पर सांसद अफजाल अंसारी बोले-पहले से ही तैयार थी स्क्रिप्ट, तीनों शूटर केवल मोहरे