उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav 2023 : आगरा में भाजपा, बसपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किए नामांकन - नगर निकाय चुनाव

आगरा में सोमवार को भाजपा, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों के मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन किए. इसकी वजह से सोमवार को सुबह से ही नगर निगम में भीड़ लगी रही. शाम तक यह सिलसिला जारी रहा.

आगरा में महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन किए.
आगरा में महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन किए.

By

Published : Apr 17, 2023, 6:13 PM IST

आगरा :नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सुबह से ही नगर निगम में भीड़ लगी रही. मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद के उम्मीदवारों ने नामांकन किए. भाजपा की आगरा नगर निगम से मेयर उम्मीदवार हेमलता दिवाकर, सपा से जूही प्रकाश जाटव, बसपा से डॉ. लता वाल्मीकि, कांग्रेस से लता कुमारी, आम आदमी पार्टी से सविता दिवाकर ने नामांकन किया.

भाजपा ने मंथन और खींचतान के बाद रविवार देर शाम आगरा से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को महापौर प्रत्याशी बनाया. सन 2017 में हेमलता दिवाकर आगरा ग्रामीण से विधायक बनी थीं. सन 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हेमलता दिवाकर का टिकट काट दिया था. भाजपा ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ाया था. वह जीतीं और अब योगी सरकार मेें कैबिनेट मंत्री भी हैं. सन 2013 में हेमलता दिवाकर सपा से विधानसभा चुनाव लड़ी थी. फिर, 2017 में सपा छोड़कर हेमलता दिवाकर ने भाजपा का दामन थाम लिया. आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ी और जीती.

नामांकन के बाद हेमलता दिवाकर ने कहा कि हर जरूरतमंद और क्षेत्र के लिए काम करूंगी. कहा कि, शहर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में शामिल है. पेयजल, नाली, सड़क, खड़ंजा के अलावा मलिन बस्तियों में भी हर सुविधा पहुंचानी है.

डॉ. लता वाल्मीकि बोलीं-जनता की सेवा करने आईं हूं :बसपा की महापौर पद की उम्मीदवार डॉ. लता वाल्मीकि ने नामांकन किया. डॉ. लता वाल्मीकि बामसेफ से जुड़ी रहीं हैं. बसपा की पुरानी कार्यकर्ता हैं. बसपा ने वाल्मीकि समाज की प्रत्याशी को मैदान में उतारकर वाल्मीकि समाज को वोटरों में सेंध लगाने की तैयारी की है. कालिंदी बिहार की निवासी डॉ. लता वाल्मीकि ने राजनीति शास्त्र से परास्नातक और डॉक्ट्रेट हैं. उनके पति अशोक कुमार सिंचाई विभाग में एक्सईएन हैं. डॉ. लता वाल्मीकि ने आंबेडकर पार्क में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और वाल्मीकि वाटिका पहुंचीं. इसके बाद नगर निगम में नामांकन किया. डॉ. लता का कहना है कि पार्टी ने जनसेवा का मौका दिया है. शहर के विकास के लिए काम करूंगी.

लता कुमारी बोलीं-विकास पहली प्राथमिकता :नामांकन के बाद कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार लता कुमारी ने कहा कि शिक्षा, महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने के अलावा शहर का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आई हूं. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.

यह भी पढ़ें :बी-फार्म न मिलने से नाराज होकर बेटे के साथ धरने पर बैठी भाजपा प्रत्याशी, आत्महत्या करने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details