उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब यूपी के एक और मंत्री की फोटो अखिलेश के साथ वायरल होने से हड़कंप...जानिए सच्चाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने की चर्चाओं के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके साथ अखिलेश यादव का फोटो तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद यूपी के एक और मंत्री का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्रीजी ने इसे लेकर सफाई दी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022Akhilesh Yadav news, social media news,  up minister gs dharmesh,  अखिलेश यादव की न्यूज,  कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,  cabinet minister swami prasad maurya
अब यूपी के एक और मंत्री की फोटो अखिलेश के साथ वायरल होने से हड़कंप.

By

Published : Jan 12, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 4:17 PM IST

आगराः उत्तर प्रदेश का सियासी पारा कड़ाके की सर्दी में काफी गर्म हो चुका है. प्रदेश का सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने और 14 जनवरी को सपा में शामिल होने की खबर ने बड़ा सियासी बदलाव ला दिया है. उनकी अखिलेश यादव के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. अब सोशल मीडिया पर प्रदेश के एक और मंत्री का अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल हुआ है. हालांकि मंत्रीजी ने इस फोटो को लेकर सफाई दी है.

दरअसल, बुधवार दोपहर आगरा छावनी विधानसभा के भाजपा विधायक राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फोटो में डॉ. जीएस धर्मेश और सपा मुखिया अखिलेश यादव साथ-साथ खड़े हैं. इसके बाद भाजपा में खलबली मच गई. चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. डॉ. धर्मपाल सिंह ने दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

इसके बाद राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने तत्काल इसकी शिकायत सदर थाने में की. राज्यमंत्री फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने का षड्यंत्र है. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 12, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details