उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit Agra: सीएम योगी करेंगे आगरा मेट्रो के भूमिगत स्टेशन की खुदाई का शुभारंभ

सीएम योगी 5 फरवरी को आगरा में जी-20 (G 20 Summit Agra) बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की खुदाई कार्य का शुभारंभ करेंगे.

जी-20  शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी
जी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी

By

Published : Feb 3, 2023, 5:03 PM IST

आगराः सीएम योगी 5 फरवरी को आगरा में जी-20 की तैयारियां परखकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के भूमिगत स्टेशन और ट्रैक की खुदाई कार्य का शुभारंभ करेंगे. वहीं, सीएम से एक दिन पहले शनिवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी ताजनगरी में पहुंच जाएंगे. जहां नगर विकास मंत्री भी जी-20 की तैयारियों के साथ का जायजा लेकर 5 फरवरी को शहर में एक मलिन बस्ती का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें कि इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी की वजह से भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर जी-20 देशों से आए मेहमान चर्चा कर विकास कार्यों को लेकर मंथन करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश में सबसे पहले ताजनगरी में जी-20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें प्रस्तावित हैं. इसके चलते जी-20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा पहुंच जाएंगे. वहीं, 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिए आगरा के पांच सितारा होटलों में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.

दरअसल अभी तक जिला प्रशासन के पास सीएम योगी और नगर विकास मंत्री के आने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है. लेकिन दोनों के आगरा आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसके मुताबिक नगर विकास मंत्री एके शर्मा 4 फरवरी को आगरा आ रहे हैं. वे जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. नगर विकास मंत्री एके शर्मा आगरा नगर निगम, जलकल विभाग और जल निगम की योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे.


सीएम योगी का 5 फरवरी को आगरा आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर आगरा मेट्रो के अधिकारी भी तैयारी में लगे हुए हैं. सीएम योगी दोपहर करीब सवा दो बजे आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां सीएम खेरिया एयरपोर्ट से वीवीआईपी रूट की जी-20 की तैयारियां देखेंगे. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशनके आगरा किला के पास रामलीला मैदान में बनाए जा रहे आगरा मेट्रो के भूमिगत स्टेशन के लिए टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के माध्यम से खुदाई कार्य का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जी-20 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि, सीएम उन होटलों का भी भ्रमण कर सकते हैं. जहां जी-20 देशों के मेहमान रुकेंगे. हालांकि, प्रशासन को अभी दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें-UP MLC Election 2023 : एमएलसी चुनाव में चार पर भाजपा का कब्जा, तो एक पर निर्दलीय ने बाजी मारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details