आगरा:राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) कराने के लिए यूपी के 6 हजार होमगार्ड्स ड्यूटी पर गए हैं. आगरा से एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड से होमगाडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सर्तक रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने समेत अन्य संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. राजनैतिक दल कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा के साथ ही अन्य स्थानीय दलों के नेता अपने प्रत्याशियों को जताने के लिए जनता से संपर्क कर रहे हैं. पीएम मोदी, बसपा मुखिया मायवती, कांग्रेस से प्रिंयका गांधी समेत अन्य तमाम दिग्गज की जन सभाएं हो चुकी हैं. हर दल के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के प्रंबंध किए हैं. जिसके लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस और स्थानीय पुलिस की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी से राजस्थान विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए छह हजार होमगार्ड को भेजा गया है. इसमें आगरा जिले से 360 होमगार्ड्स जवान भेजे गए हैं. डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज संजीव कुमार शुक्ल ने निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देश सभी जवानों को दिए गए हैं. इसके साथ ही डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज को स्टेट प्रभारी बनाया गया है.