आगरा:पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर में जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे. ईटीवी भारत की खबर के बाद राज्य सरकार ने बटेश्वर के विकास के लिए पहली किस्त के रूप में 3.6 करोड रुपए जारी किए हैं. यह जानकारी बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इस रकम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वरधाम में यमुना घाटों के साथ ही अन्य तमाम जगहों पर सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही बताया कि बटेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को बहुत भीड़ होती है. इसके लिए बैरीकेडिंग समेत अन्य तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.
ईटीवी भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी जी के पैतृक गांव बटेश्वर के विकास के लिए दस करोड़ रुपए का बजट घोषित होने के बाद भी विकास कार्य नहीं कराए जाने की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी. जिसका शीर्षक था,' आगरा: विकास के लिए योगी और मोदी की राह देख रहा अटल का बटेश्वर'. इस खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार में हरकत हुई. और आनन-फानन में पहली किश्त के रूप में बटेश्वर के विकास के लिए 3.6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
क्या कहती हैं बाह विधायक पक्षालिका सिंह :