उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: अटल के बटेश्वर को लिए मिली 3.60 करोड़ रुपए की पहली किश्त - विधायक  पक्षालिका सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक स्थल बटेश्वर को संवारा जाएगा. उप्र पर्यटन विभाग 3.6 करोड़ रुपये से यहां के घाटों का सुधार कराने के साथ ही मंदिरों के आसपास काम कराएगा.

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक स्थल बटेश्वर को संवारा जाएगा

By

Published : Jul 4, 2019, 7:05 PM IST

आगरा:पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर में जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे. ईटीवी भारत की खबर के बाद राज्य सरकार ने बटेश्वर के विकास के लिए पहली किस्त के रूप में 3.6 करोड रुपए जारी किए हैं. यह जानकारी बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इस रकम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वरधाम में यमुना घाटों के साथ ही अन्य तमाम जगहों पर सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही बताया कि बटेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को बहुत भीड़ होती है. इसके लिए बैरीकेडिंग समेत अन्य तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक स्थल बटेश्वर को संवारा जाएगा
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर:

ईटीवी भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी जी के पैतृक गांव बटेश्वर के विकास के लिए दस करोड़ रुपए का बजट घोषित होने के बाद भी विकास कार्य नहीं कराए जाने की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी. जिसका शीर्षक था,' आगरा: विकास के लिए योगी और मोदी की राह देख रहा अटल का बटेश्वर'. इस खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार में हरकत हुई. और आनन-फानन में पहली किश्त के रूप में बटेश्वर के विकास के लिए 3.6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

क्या कहती हैं बाह विधायक पक्षालिका सिंह :

जब सीएम योगी बटेश्वर आए थे, तो उन्होंने 10 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराने का बजट बटेश्वर के लिए दिया था. इसमें से पहली किस्त के रूप में 3. 6 करोड रुपए की किस्त जारी की गई है. इस रुपए से बटेश्वर धाम मंदिर के पास के यमुना के घाटों का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही पास में ही एक जो तालाब है, उसका सौंदर्यीकरण और पाथवे बनाया जाएगा. बटेश्वरधाम में हर सोमवार को बड़ी तादात में शिवभक्त आते हैं. ऐसे में कोई अनहोनी न हो और अभी आराम से दर्शन करें.

वैसे तो अटल जी के यादों को सजाने के लिए अटल जी के पैतृक घर पर पुस्तकालय, स्मारक, म्यूजियम सहित अन्य विकास कार्य कराए जाने हैं. जिनमें अटल जी के फोटो से उनकी प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा, उनके भाषणों के प्रमुख अंश और उनकी कविताएं का लाइट एंड साउंड शो कराने की भी कराने का भी प्रोजेक्ट बनाया गया है. बटेश्वर के विकास के लिए 10 करोड़ से भी और जितने भी बजट की जरूरत होगी. सरकार से बात करके वह भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पक्षालिका सिंह,विधायक




For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details