आगराः देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन-2 लागू है. लॉकडाउन के चलते यूपी के अलग-अलग जिलों से करीब 8 हजार स्टूडेंट राजस्थान के कोटा में फंस गए हैं. छात्र वहां पर रहकर आईआईटी और पीएमटी की तैयारी कर रहे थे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर केंद्र सरकार के समन्वय से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी स्टूडेंट को सुरक्षित लाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की है. इसके लिए शुक्रवार सुबह आगरा, झांसी और अन्य डिपो से करीब 350 बसें कोटा में फंसे स्टूडेंट को लाने के लिए रवाना की गईं.
350 रोडवेज बसों से यूपी लाए जाएंगे कोटा में फंसे 8 हजार छात्र. बसों को किया गया सैनिटाइज
आगरा और अन्य जिलों से कोटा के लिए बसों को रवाना की जा रही हैं. इसमें चालक, परिचालक के साथ एक होमगार्ड और पुलिसकर्मी को भेजा गया है. उन्हें खाने के पैकेट के साथ सभी को मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर दिया गया है. इसके साथ ही बसों को भी सैनिटाइज किया गया है.
स्टूडेंट्स के लिए गए सैंपल
प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 8 हजार स्टूडेंट्स कोटा में इस समय फंसे हुए हैं. कोटा प्रशासन की ओर से इन सभी स्टूडेंट का पहले मेडिकल चेकअप किया गया है. स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर के बाद आएगी. रिपोर्ट में जो स्टूडेंट स्वस्थ होंगे. उन्हें इन बसों से शुक्रवार देर शाम तक खाना खिलाने के बाद यूपी के लिए रवाना किया जाएगा. जिस भी स्टूडेंट की रिपोर्ट संदिग्ध होगी. उसे वहीं रोक दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-आगरा: 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, 5 हुई कुल संख्या
आगरा से 200 बसों को किया गया रवाना
कोटा प्रशासन की ओर से सभी स्टूडेंट को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश बस परिवहन निगम के आगरा परिक्षेत्र के आरएम मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आगरा आईएसबीटी से 200 बसों को कोटा के लिए रवाना किया गया है. सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. बस के कर्मचारियों को स्टूडेंट के लिए मास्क भी दिए हैं.
यूपी पहुंचने पर दोबारा होगी स्क्रीनिंग
राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट को लेकर यूपी रोडवेज की बसें आगरा और झांसी पहुंचेगी. जहां पर फिर दोबारा से स्टूडेंट की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद फिर उन्हें जिले के लिए अन्य बसों से रवाना किया जाएगा. इस दौरान स्टूडेंट को एक मास्क, सैनिटाइजर, नाश्ते का पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.