आगरा: सीएम योगी जल्द ही ताजनगरी आगरा को बहुमंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का तोहफा देने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में पहली बार बनाई जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री तकरीबन 125 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा. इसका निर्माण आगरा के फाउंड्री नगर में होगा और सीएम योगी 30 जून को लखनऊ से वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इस कॉम्प्लेक्स में एक ही छत के नीचे 200 उद्यमी अपनी फैक्ट्रियां यहां लगा सकेंगे. ईटीवी भारत से उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने खास बातचीत की. उन्होंने इस प्रोजेक्ट की खासियत बताई.
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग बताते हैं कि फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का सिद्धांत है कि यहां उद्यमी आएं, अपनी मशीनरी लगाएं और प्लग ऑन कर अपना प्रोडक्शन शुरू कर दें. उन्होंने बताया कि उद्योग लगाने के लिए बड़े-बड़े प्लॉट की आवश्यकता होती है. फिर प्रदूषण विभाग, बिजली कनेक्शन, समेत अन्य तमाम विभागों से अनुमति लेनी होती है. इसमें उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बिना परेशानी और कम बजट में उद्यमी अपनी फैक्ट्री लगा सकें और उन्हें मौके पर ही सभी अनुमति मिल सके, इसके लिए यह प्रयास किया गया है. इसके साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी वहीं मिले. इन सभी सुविधाओं के साथ प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्र्री कॉम्प्लेक्स आगरा में बन रहा है.
40 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स: इसके लिए 40 हजार वर्गमीटर जमीन चुनी गई है, जिस पर ग्राउंड प्लस 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी. जिसमें शहर के उद्यमियों की 200 यूनिट लगाई जा सकेंगी. यहां पर फायर सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया जाएगा. तीन मेगावाट का सब स्टेशन, बारिश के पानी का संचयन समेत कम पानी खपत के लिए यूरीनल बनाए जाएंगे. इसके अलावा सोलर एनर्जी की व्यवस्था रहेगी.
125 करोड़ रुपये की लागत: राकेश गर्ग के मुताबिक यह पूरा प्रोजेक्ट 125 करोड़ रुपए का है. सरकार का कार्य बिजनेस करना नहीं है. जमीन, कंस्ट्रक्शन और अनुमति के खर्च समेत अन्य सभी खर्चे मिलाकर जो वास्तविक लागत आएगी, उतने में ही उद्यमियों को बेचा जाएगा. यहां पर गारमेंट्स उद्यमियों के साथ ही न्यू स्टार्टअप संचालकों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी.